अमेठी से SP प्रत्याशी और मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पहुंची पुलिस

अमेठी से SP प्रत्याशी और मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पहुंची पुलिस
Share:

अमेठी। अमेठी में समाजवादी पार्टी के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार और राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री गायत्री प्रजापति को लेकर जानकारी मिली है कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची है। गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति पर एक महिला ने कथितरूप से रेप की शिकायत की है। उक्त महिला का कथित तौर पर आरोप है कि मंत्री ने उन्हें महत्वपूर्ण पद दिलवाने और अन्य लाभ देने के नाम पर बरगलाया और फिर उनके साथ बलात्कार किया।

गौरतलब है कि अमेठी में विधानसभा चुनाव का मतदान होने के दौरान गायत्री प्रजापति मतदान करने पहुंचे थे। गायत्री प्रजापति को लेकर मीडिया में चर्चा रही कि उन्होंने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और पूछा कि आपकी अनुमति हो तो वोट डाल आते हैं।

इस तरह की बात कहकर गायत्री प्रजापति मतदान करने के लिए मतदान कक्ष में चले गए। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गायत्री प्रजापति को लेकर आम सभा करने पहुंचे थे। इस दौरान जहां सीएम अखिलेश यादव मंच पर थे तो गायत्री प्रजापति मंच से नीचे बैठे थे।

दागी मंत्री गायत्री प्रजापति को लेकर कहा इन्हें जीता देना

रेप के आरोप के कारण मंच पर रो पड़े ये मंत्री

समाजवादी के गायत्री प्रजापति पर दर्ज हुआ केस, रेप का है आरोप

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -