नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर स्नैपचैट डाॅग फिल्टर का उपयोग करने के खिलाफ मुंबई की साइबर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया वहीं माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर व टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन इस फोटो प्रयोग को लेकर बचाव की मुद्रा में हैं। उनकी फोटो के ही साथ न केवल इसका उपयोग किया गया बल्कि इस फोटो को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया।
इस तरह की फोटो को ट्विटर पर साझा करने के साथ लिखा गया कि ट्रोलर्स ध्यान दें वे डाॅग फिल्टर का चैलेंज स्वीकार करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने इंस्टाग्राम पर फोटो को साझा कर दिया। गौरतलब है कि एआईबी के संस्थापक तन्मय भट्ट के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर दी थी।
तन्मय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ डाॅग फिल्टर का उपयोग करते हुए ट्विट किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर यूज़र रितेश माहेश्वरी ने मुंबई पुलिस को ट्विट के साथ टैग कर कार्रवाई की मांग भी की।
आतंकी कर सकते हैं विशेष केमिकल से PM नरेंद्र मोदी और सीएम आदित्यनाथ पर हमला
CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ PM नरेंद्र मोदी को लिखा अधिकारी ने पत्र
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर Tweet कर पीएम मोदी की आलोचना की