पुलिस अफसर ने अपनी जान पर खेलकर बचाई व्यक्ति की जान

पुलिस अफसर ने अपनी जान पर खेलकर बचाई व्यक्ति की जान
Share:

आज के समय में यदि किसी बेसहारा इंसान को मदद चाहिए तो कोई भी आगे नहीं आता है. किसी का एक्सीडेंट हो जाये, किसी लड़की का रेप हो रहा हो, कही तमाशा बन रहा हो सब खड़े-खड़े देखते है लेकिन कोई भी हिम्मत दिखाकर मदद नहीं करता है. और तो और लोग उस हादसे का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है. पर इतनी भीड़ में कभी कोई एक या दो लोग ऐसे भले इंसान होते है जो मदद के लिए आगे आते है. और उन्ही मददगार लोगो में से एक है लन्दन पुलिस में तैनात अफसर Martin Willis.

किसी शख्स ने Martin को West Yorkshire के हाईवे नंबर A1 पर एक्सीडेंट होने की सुचना दी. घटना की खबर पाते ही Martin तुरंत स्पॉट पर पहुंचे. यहाँ उन्होंने देखा कि एक वैन बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल पर लटक गई है. साथ ही वैन का ड्राइवर भी दूसरी और वैन में ही फसा हुआ है. और उस ड्राइवर को बचाना सिर्फ Martin के ही हाथो में था. Martin ने बताया कि, 'मैंने ड्राइवर को कहा कि वो डरे नहीं हम उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद मैं वैन को एक तरफ़ धकलने की कोशिश करने लगा, जिससे की वैन का भार पुल पर आ सके.'

करीब दो घंटे तक Martin ड्राइवर को बचाने की कोशिश में लगा रहा. जिसके बाद उसने ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया. हालाँकि इस घटना में ड्राइवर के पैर में थोड़ी सी चोट जरूर आई है. Martin ने इस घटना के बारे में अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये बताया. Martin के इस साहसभरे काम के लिए सोशल मीडिया पर लोगो ने उन्हें काफी सराहा और उनकी तारीफ भी की.

 

 

न्यूड फोटोज से चर्चा में आ रही हैं पामेला एंडरसन

इसे कहते है 'भैंस के आगे ठुमके लगाना'

जल्द ही मार्केट में आएगी 'आदमी कैब' और 'साइकिल कैब'

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -