CM केजरीवाल के आवास पर तैनात पुलिसकर्मी हुआ लापता, 10 दिनों से कोई सुराग नहीं, भटक रहे परिजन

CM केजरीवाल के आवास पर तैनात पुलिसकर्मी हुआ लापता, 10 दिनों से कोई सुराग नहीं, भटक रहे परिजन
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र का एक युवक सोमवार (3 अप्रैल) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मिलने के लिए पहुंचा। उसने SSP से अपने लापता सिपाही भाई को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई। युवक ने बताया कि उसके भाई की दिल्ली मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) के आवास पर ड्यूटी चल रही थी। 26 तारीख को घर से सुबह ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था, मगर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। इसके बाद उसे काफी तलाश किया, किन्तु कुछ पता नहीं चला।

रिपोर्ट के अनुसार, सरधना थाना क्षेत्र के पोहली निवासी आदित्य कुमार पुत्र नत्थन सिंह अपने 2 परिजनों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा भाई गोपीचंद 26 मार्च को घर से ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था, मगर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और घर भी नहीं लौटा। उसकी ड्यूटी दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के आवास पर लगी हुई थी। बता दें कि, गोपीचंद ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर ज्वाइन किया था, जिनकी पोस्टिंग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर है। 

गोपीचंद अपने ग्राम पोहली से अपनी ड्यूटी के लिए हर दिन अप डाउन करते थे। लेकिन, 26 मार्च को वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। परिजनों ने सरधना थाने में गुमशुदगी की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की, मगर अभी तक गोपीचंद का कुछ भी पता नहीं चल सका है। सोमवार को परिजन SSP से मिलने के लिए पहुंचे और जल्द सिपाही गोपीचंद को तलाश करने की गुहार लगाई।

'नाम बदलने से कुछ नहीं मिलेगा, अरुणाचल हमारा था, हमारा ही रहेगा..', चीन को भारत सरकार की दो टूक

दिल्ली पुलिस का कमाल, मेक्सिको जाकर मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दबोचा

'पहले की घटनाओं से सीखना ही एक रास्ता है..', ICDRI Conference 2023 में बोले पीएम मोदी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -