इंदौर/ब्यूरो। लोकायुक्त पुलिस ने धार के एक पुलिसकर्मी ईश्वर योगी को मोटी रकम लेते हुए पकड़ा है। बताया जाता है कि इंदौर यूनिवर्सिटी में भर्ती के लिए उसने युवक से रिश्वत मांगी थी।लोकायुक्त को जानकारी मिलने के बाद आरक्षक को ट्रैप कर लोकायुक्त कार्यालय लाकर कार्रवाई की गई है।
डीएसपी प्रवीण बघेल के मुताबिक डीसीपी प्रवीण बघेल के मुताबिक योगेश पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी 91 अरण्य नगर स्कीम नंबर 78 में रहता है। उसने बताया कि संपर्क ईश्वर नाथ योगी से हुआ था। जिसने अपना परिचय 34 वी वाहिनी , बी कंपनी धार में होना बताया था।
योगेश ने बताया था कि वह बेराजगार है। उसे नौकरी की जरूरत है। इस मामले में ईश्वर योगी ने उसे यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार या ssc exam से नौकरी लगाने के ऐवज में 8 लाख रुपये में दिलाने की बात की थी। मामले में पीड़ित ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी। जिसमें पहली किश्त मंगलवार को डेढ़ लाख रूपये देना तय की गई थी। इसमें एक टीम बनाकर आरक्षक को ट्रेप किया गया था।
गिदिया खोह में डूबे इंजीनियर का शव मिला
डोल ग्यारस पर्व पर निकला भव्य चल समारोह, कई झिलमिलाती झांकीयों रही मौजूद