मध्यप्रदेश में सियासी भूचाल ने छिनी सीएम ऑफिस की रातों की नींद

मध्यप्रदेश में सियासी भूचाल ने छिनी सीएम ऑफिस की रातों की नींद
Share:

भारत के राज्य मध्यप्रदेश में करीब दो सप्ताह से एकाएक तेज हुए सत्ता संग्राम ने भाजपा और सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेताओं की नींद उड़ा दी है. 'मिडनाइट पॉलिटिक्स' और 'लेटरवार' के चलते दोनों ही प्रमुख सियासी दलों में उथल-पुथल मची हुई है. सियासी भूचाल के चलते मप्र के राजभवन में भी पांच-छह दिन से रतजगा चल रहा है. राज्यपाल लालजी टंडन भी रात-रात भर जागरण कर रहे हैं. राजभवन और मुख्यमंत्री के अलावा स्पीकर के बीच जारी 'चिट्ठी-बाजी' के चलते रात-रात भर दफ्तरों में काम चल रहा है.

उत्तराखंड सरकार के पूरे हुए 3 साल

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रदेश की 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार पर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने अल्पमत में बताते हुए 'फ्लोर टेस्ट' का जोरदार दबाव बनाकर रखा है. मामला विधानसभा और राजभवन से होते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत 'सुप्रीम कोर्ट' तक जा पहुंचा. करीब एक सप्ताह से कमलनाथ सरकार और विपक्षी दल भाजपा ने सत्ता की लड़ाई का केन्द्र राजभवन को बना दिया था. 'लेटरवार' और 'मिडनाइट पॉलिटिक्स' को लेकर राजभवन में भी रतजगा की स्थिति बन गई है.

कमलनाथ पर भाजपा नेता वीडी शर्मा का पलटवार, कहा- जिनके घर शीशे के होते हैं वो...

अगर आपको नही पता तो बता दे कि 85 वर्ष की उम्र में भी राज्यपाल टंडन की सक्रियता देखते ही बनती है, मध्यरात्रि के बाद भी उन्होंने मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और अन्य नेताओं के लिए राजभवन के दरवाजे खोल दिए. दो शिफ्टों में हो रहा काम- स्थिति यह है कि राजभवन सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी दो-दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं. मप्र विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने बैंगलुरु में बैठे विधायकों की सुरक्षा को लेकर जो पत्र लिखा उसका जवाब बनाने के लिए राजभवन का सचिवालय और प्रेस प्रकोष्ठ पूरी रात जागरण करता रहा. तड़के तीन बजे के बाद पत्र जारी हुआ. राज्यपाल टंडन जब स्वयं जागरण कर रहे हों तो उनके निजी स्टाफ के साथ सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी भी रतजगा करने में जुटे हैं.

इस जानवर में नहीं मिला कोरोना वायरस, जानिए फिर कैसे हुई इसकी मौत

तो इन कारणों से हो रही कोरोना के मरीजों की मौत

निर्विरोध राज्यसभा पहुंचे बिहार के ये 5 दिग्गज, मिला जीत का प्रमाणपत्र

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -