यूपी : सियासत करने के लिए किसी मुद्दे की जरूरत रहती है, जिसे गर्मा कर राजनीति की जाती है . ऐसा ही कुछ यूपी में आलू के मुद्दे को लेकर सियासत की जा रही है .आलू को लेकर पक्ष और विपक्ष में आरोप -प्रत्यारोप का दौर जारी है. आज बुधवार को सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर ट्विटर से वार किया.
बता दें कि अखिलेश ने अपने ट्वीट लिखा कि किसानों को लागत का डेढ़ गुना देने का वादा करने वाली योगी सरकार के राज में किसानों को लागत का आधा भी नहीं मिला है. सड़कों पर फैला हुआ आलू ,विद्रोही किसानों को भी सड़कों पर ले आएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को देश के किसानों से वादाखिलाफ़ी का हिसाब तो देना ही पड़ेगा.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजधानी की सड़कों पर आलू फेंक कर विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला किया था.जब इस मामले की योगी सरकार ने जाँच करवाई तो समाजवादी पार्टी के नेताओं को आलू फेंकने के कृत्य में आरोपी बताकर कहा कि सपा इस मामले में राजनीति कर रही है. इसके बाद अखिलेश ने सरकार पर समाजवादियों के फोन टैप करने का आरोप लगाया जिसका डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खंडन किया.
यह भी देखें
योगी ने राहुल को याद दिलाया चार पीढ़ी से अविकसित है अमेठी
अखिलेश ने पूछा सरकार अब EVM में क्या ठीक करवा रही हैं