नई दिल्ली : पाकिस्तान की सीमा में आतंकियों और उनके ठिकानों को तहस नहस करने के बाद देश भर में भारतीय सेना की प्रशंसा हो रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी बधाई मिलना शुरू हो गई है। मालूम हो कि बुधवार को ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को मार गिराया था। यह ऐसा पहला मौका होगा जब भारत की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर सीधा हमला किया।
उरी आतंकी हमले के बाद जो नेता मोदी की आलोचना कर रहे थे वहीं अब इस कार्रवाई के बाद मोदी की प्रशंसा कर रहे है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत माता की जय कहते हुये यह कहा है कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कार्रवाई के लिये मोदी को बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने आतंकियों पर सीधा हमला किया है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का कहना है कि यदि भारतीय सेना ने इस तरह का निर्णय लिया है तो पूरा देश सेना के समर्थन में है। बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का कहना है कि भारत के पास आत्म सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है।