पटना : एक ओर जहां बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब को प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के पूर्व विधायक ललन राम का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल इस वीडियो में ललनराम जमकर शराब पीते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद जमकर राजनीतिक हंगामा हुआ। ललन राम को औरंगाबाद से पकड़ लिया गया है। उन्होंने शराब के नशे में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा जारी की गई शराब बंदी को भी फिजूल बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोश्यल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललन राम न केवल बोल हाथ में लेकर बियर पी रहे हैं, वीडियो में चर्चा के दौरान नीतिश कुमार की शराबबंदी के निर्णय को फिजूल कहा गया है। इस मामले ने जब तूल पकड़ लिया तो इसे पूर्व विधायक ललन राम ने साजिश ही कह दिया।
इस मामले में विपक्ष ने भी नीतिश कुमार और सत्तापक्ष पर हमला कर दिया है। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि शराबबंदी के बाद भी जेडीयू से जुड़े लोग ही शराब पी रहे हैं तो फिर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आखिर राज्य में शराब बंदी की क्या स्थिति है।