कल गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम घोषित हुए. दिन भर सियासती गहमा-गहमी के बीच अखिर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली. दिन भर राजनेताओ के विचार ट्विटर के जरिये देश तक पहुचते रहे. कल के दिन को देश की किस बड़ी हस्ती ने किस नज़रिए से देखा, जानिए देश की सभी राजनितिक पार्टियों के प्रमुखों के ट्विटर से.
वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का ट्वीट- गुजरात के वोटर को संतुलित जनादेश के लिए बधाई. यह रिजल्ट बीजेपी की नैतिक हार को दिखा रहा है. राहुल गाँधी का ट्विट -कांग्रेस कार्यकर्त्ता दुसरो से अलग है, हमने गुस्से का मुकाबला भी गरिमा से किया, शालीनता, साहस, कांग्रेस की खूबी है,दोनों नई सरकारों को बधाई, लोगो से मिले प्यार के लिए धन्यवाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर गर्व है, दोनों राज्यों की जनता का प्यार देने के लिए शुक्रिया,दोनों राज्यों में जनादेश स्वीकार. हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह का ट्विट-बीजेपी की जीत स्वीकार करता हु, सीएम होने के नाते हार की जिम्मेदारी लेता हु. पीएम मोदी का ट्विट- हिमाचल में लहराया कमल हिमाचल में विकास की भव्य जीत, जीता विकास ,जीता गुजरात, जय-जय गरवी गुजरात. रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस को गुड लक कहा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर पर बीजेपी को बधाई दी.
गुजरात और हिमाचल के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए
गुजरात में लहराया भगवा,भाजपा को मिली 99 सीटें
गुजरात और हिमाचल में चला मोदी मैजिक
गलत साबित हुई लालू की भविष्यवाणी