कभी कभी कुछ गलत खान-पान की वजह से छोटे बच्चो में पेट में की़डे की समस्या देखने को मिलती है. पर कभी कभी बड़ो को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है.पेट में कीड़े होने पर बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है जैसे-बेचैनी, पेट में गैस, बदहजमी और बुखार आदि. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे अपना कर आप पेट में कीड़े की समस्या से छुटकारा पा सकते है.
1-अजवाइन का इस्तेमाल पेट की हर समस्या में बहुत फायदेमंद होता है. पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए अजवायन में थोड़ा सा गुड़ मिलाकर अच्छे से पीस लें और चूर्ण बना लें. रोज़ाना दिन में 3 बार अजवाइन और गुड़ के चूर्ण का सेवन करने से कीड़े पूरी तरह खत्म हो जाते हैं.
2-पेट के कीड़ो का सफाया करने के लिए काला नमक और अजवायन को मिलाकर साथ में गर्म पानी के साथ सेवन करे. इसका सेवन करने से पेट के कीड़े निकल जाते हैं.
3-अनार के छिलकों के इस्तेमाल से भी पेट में कीड़े होने की समस्या से राहत पायी जा सकती है.इसके लिए अनार के छिलको को सूखाकर पाउडर बना लें .रोज दिन में 3 बार 1-1 चम्मच शहद के साथ लेने से पेट के कीड़े खत्म हो जायेगे.
दिमाग को तेज बनाने के लिए करे निम्बू पानी का सेवन