प्रश्न- गेहूॅ की ढल्लिया के नाम से मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को जाना जाता है?
उत्तर- मालवा के पठार
प्रश्न- भारत की सबसे बड़ी रिफ्ट वैली कौन सी है ?
उत्तर- नर्मदा की घाटी
प्रश्न- मैहर पहाड़ी की ऊंचाई कितनी है ?
उत्तर- 527 मीटर
प्रश्न- जबेरा स्तूप मध्यप्रदेश का किस प्रकार का अपवाह तंत्र है ?
उत्तर- वलयाकार प्रतिरूप
प्रश्न- बेतवा का आइसलैण्ड किसे कहते हैं ?
उत्तर- देवगढ़
प्रश्न- चंबल किस प्रकार की नदी है ?
उत्तर- अध्यारोपित नदी
प्रश्न- बेतवा नदी का उदगम कहां से हुआ है ?
उत्तर- रायसेन के कुमरा गांव से
प्रश्न- मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है ?
उत्तर- चचाई जलप्रपात (130 मीटर या 430 फीट)
प्रश्न- वेनगंगा नदी का उदगम कहां से हुआ है ?
उत्तर- परसवाड़ा पठार (सिवनी) के मुंडारा गांव के निकट रजोलाताल से
प्रश्न- नर्मदा नदी की कितनी सहायक नदियां हैं ?
उत्तर- 41
प्रश्न- नमामी देवी नर्मदे कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ था?
उत्तर- 11 दिसंबर 2016 को अमरकंटक से
प्रश्न- मध्यप्रदेश की सर्वाधिक प्रदुषित नदी कौन सी है ?
उत्तर- बेतवा
प्रश्न- नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना कब प्रारंभ हुई थी ?
उत्तर- 21 नवंबर 2012 को
प्रश्न- कर्क रेखा के समांतर मध्यप्रदेश की कौन सी नदी बहती है ?
उत्तर- नर्मदा नदी
प्रश्न- चंबल, काली सिंध तथा पार्वती नदी मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में प्रवाहित होती हैं ?
उत्तर- मालवा पठार क्षेत्र
प्रश्न- जबलपुर के निकट भेड़ाघाट जलप्रपात किस नदी है ?
उत्तर- नर्मदा
प्रश्न- नर्मदा नदी की कुल लंबाई कितनी है ?
उत्तर- 1312 किमी
प्रश्न- बाण सागर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया ?
उत्तर- सोन नदी
प्रश्न- मध्यप्रदेश में किस स्थान पर दो किलोमीटर के अंदर तीन नदियों का उदगम है?
उत्तर- अमरकंटक
प्रश्न- मान्धात और दरदी जलप्रपात किस नदी पर हैं ?
उत्तर- नर्मदा
प्रश्न- मध्यप्रदेश की कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है ?
उत्तर- माही
प्रश्न- पेंच नदी कहां से निकलती है ?
उत्तर- छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के पहाड़ों से
प्रश्न- मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित त्रिवेणी घाट किन नदियों का संगम स्थल है ?
उत्तर- कान्ह और क्षिप्रा
प्रश्न- पूर्णा किस नदी का महाभारत कालीन नाम है ?
उत्तर- चंबल नदी
आज आप भी अमेज़न पर जीत सकते है 40 हजार तक का इनाम, जानिए कैसे
मध्यप्रदेश में किस प्रकार की चट्टानों का विस्तार सर्वाधिक है ?