कोरोना की मार से परेशान पॉप फ्रांसिस ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'यह आपस में बंटे रहने का वक्त नहीं...'

कोरोना की मार से परेशान पॉप फ्रांसिस ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'यह आपस में बंटे रहने का वक्त नहीं...'
Share:

वेटिकन सिटी: एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 114000 से अधिक हो चुकी है. वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं इस बीमारी से लड़ने के लिए अब भी डॉक्टर इलाज़ खोज रहे है. लेकिन वहीं पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने लॉकडाउन के बीच मनाए गए ईस्टर संडे के मौके पर एक अभूतपूर्व 'लाइव स्ट्रीम' संदेश में कोरोना वायरस पीडि़तों के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है. खाली पड़े वेटिकन एवं यूरोप के अन्य चर्चों में इस अवसर पर महज कुछ पादरी नजर आए.

बंटे रहने का वक्त नहीं: पोप ने वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के दौरान विश्व के नेताओं से अपने राजनीतिक मतभेदों को दूर रखने और महामारी के मद्देनजर वैश्विक संघर्ष विराम की अपील करते हुए विभिन्न देशों से अपनी सेनाएं वापस बुला लेने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'यह आपस में बंटे रहने का वक्त नहीं है.'

गरीब देशों का कर्ज माफ करें: पोप ने महामारी का सामना कर रहे गरीब देशों का कर्ज माफ कर देने या उनमें कमी करने की भी अपील की. उन्होंने सेंट पीटर के बैसीलिका (खुले प्रांगण) से कहा, 'सभी राष्ट्र यदि गरीब देशों के कर्ज माफ नहीं कर सकते हैं तो कम से कम उनके कर्ज के बोझ में कमी करने की स्थिति में तो जरूर होंगे.'

अमेरिका और जापना में कोरोना से बिगड़े हाल, जिंदगी जीना हुआ हराम

3 हफ़्तों बाद इटली को मिली मौत से राहत, लेकिन ईरान में नहीं बदले हालात

एक तरफा घटा इटली में मौत का आंकड़ा तो दूसरी तरफ यूएई ने दी खतरे की चेतावनी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -