भारत में जर्मनी की कार निर्माता कंपनी पोर्श ने अपनी नई 718 बॉक्सटर और 718 केमैन दोनों कारों को लांच कर दिया है। पोर्श के डीलरशिप ने इन कारों की बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है। पोर्शे इंडिया के प्रबंध निदेशक पवन शेट्टी ने बताया कि कंपनी की बाक्स्टर एस व कैमेन एस की कीमत 911 के करीब थी। कंपनी ने एक अलग मूल्यवर्ग के लिए यह कार पेश किया गया हैं। कंपनी के गाड़ियों की कीमत 1.47 करोड़ रुपये है जबकि 718 कैमेन व 718 बाक्स्टर की कीमत 80-86 लाख रुपये के बीच है। शेट्टी ने यह भी बताया कि पिछले साल पोर्शे कंपनी ने भारत में लगभग 500 गाड़ियां बेचीं।
पोर्श के कार की इंजन की बात करें तो इनमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्जड 6 सिलेंडर दिया गया है जो कंपनी व्दारा कारों में दिए गए 4 सिलेंडर इंजन से बेहतर है। इसके इंजन को 7 स्पीड ऑटोमैटिक PDK गेयर बॉरक्स से लैस भी किया गया है।
पोर्श की 2 लीटर का इंजन 298 बीएचपी और 380एनएम का टॉर्क पैदा करता है। पोर्श की नई कारें 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में सिर्फ 4.7 सैकेंड का समय ही लेती है और इनकी हाई स्पीड 275 किलोमीटर प्रति घंटे की है। दोनों कारों में सिरेमिक ब्रेक, बी-जेनॉन हेडपंप्सड और एलईडी लाइट दिया गया हैं। पोर्श 718 केमैन की कीमत 81.63 लाख रुपए और 718 बॉक्सटर की कीमत 85.53 लाख रुपए जो कि एक्स शोरुम दिल्ली में रखी गई है।
गुजरे जमाने की यादें विंटेज कारों के सहारे
होंडा कारों में आएगा नया एडवांस सिस्टम, ले पाएगें ट्रैफिक की लाइव जानकारी