घर पर ही थिएटर का एहसास कराने के लिए कुछ लोग प्रोजेक्टर पर फिल्मे देखना पसंद करते है. प्रोजेक्टर से घर पर मूवी देखने के लिए यूजर को अलग तरीके से सेटअप करना पड़ता है. सेटअप करने में बहुत समय लग जाता है. समय बचाने के लिए JMGO कम्पनी ने एक ऐसा प्रोजेक्टर बनाया है जिसमे पोर्टेबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस प्रोजेक्टर का वजन भी बहुत कम है.
इसका वजन सिर्फ 1 किलोग्राम ही है. इस प्रोजेक्टर को आप आसानी से कही भी लेकर जा सकते है. इस प्रोजेक्टर के डिजाइन को एल्युमिमियम का बनाया गया है. प्रोजेक्टर के दोनों साईट पर स्पीकर्स दिए गए है. इसमें वीडियो के साथ ऑडियो को पेश करने के लिए मेटल ग्रिल्स का इस्तेमाल किया गया है.
इसमें दूसरे डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए HDMI और USB 2.0 पोर्ट्स भी दिए गए है. इस प्रोजेक्टर में 15,600-mAh की बैटरी दी गई है. 6 GB की इंटरनल स्टोरेज में डाटा सेव भी करता है. इस प्रोजेक्टर को कम्पनी जल्दी ही मार्केट में लेकर आने वाली है. इस प्रोजेक्टर से 180-इंच के पर्दे पर वीडियो शो होगा.