Potronics ने भारत में अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरबड्स “Harmonics Twins II” लॉन्च कर दिए है. Potronics के इन नए इयरबड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है. यह इयरबड्स पोटेर्बल चार्जिंग केस के साथ आते हैं. यह पोर्टेबल चार्जिंग केस 380mAh की इनबिल्ट बैटरी के साथ आता है. इसके जरिए इयरबड्स को कुल 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है. इसमें LED लाइट इंडिकेशन भी मौजूद है.
Harmonics Twins II ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आते है. इसमें सॉफ्ट और बेहतर टच कंट्रोल की सुविधा उपलब्ध है, जिससे व्यक्ति अपने कॉल रेगुलेट और म्युजिक ट्रैक को बदल सकते है. यह वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है, और इसमें 10m तक की वायरलेस रेंज है. इस ब्लूटूथ इयरबड्स को IPX4 वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है. Potronics Harmonics Twins II बेस के साथ क्वालिटी स्टीरियो साउंड का अनुभव प्रदान करता है.
Potronics के नए इयरबड्स ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसका मार्केट प्राइस Rs 3999 है. Amazon से इसे 38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ Rs 2499 में खरीदा जा सकता है. इस तरह इन इयरबड्स की खरीद पर आप Rs 1500 की बचत भी कर सकते हैं. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है.
ग्राहकों के लिए शानदार मौका, Amazon दे रहा इन इयरफोन्स पर 65 प्रतिशत तक की छूट
भारत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Buds+, जानें क्या है इसकी कीमत
Samsung Galaxy Z Flip भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके बारें में ख़ास बातें