नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट का जज बनकर पुलिस अधिकारियों से पैसा मांगने वाले को दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया है। यह व्यक्ति अपने आप को उच्च न्यायालय का जज बताकर थानेदार से ही पैसों की मांग कर रहा था और नहीं देने पर धमका रहा था। उसने समयपुर बादली थाना के SHO को एक मामले को सुलझाने के बदले 5 लाख रुपये की मांग की थी। पैसे न देने पर नौकरी से हाथ धोने की धमकी भी दी थी।
यही नहीं उसने एक IPS अधिकारी को व्हाट्सएप मैसेज कर खुद को उच्च न्यायालय का जज बताया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने सब-डिवीजन के पुलिस उपायुक्त (ACP) को मैसेज भेज दिया था कि वह थाने में विजिट करने आने वाला है। उसने समयपुर बदली सब डिवीज़न के ACP को व्हाट्सएप मैसेज किया कि वह एक रिट पिटीशन के लिए समयपुर बादली थाने में विजिट करेंगे।
पुलिस ने बताया कि ACP ने इसका मैसेज SHO को भेजा। नकली जज जब थाने पहुंचा तो उसने SHO से बातचीत करते हुए कहा कि वह रिट पिटीशन को निपटाने के लिए 5 लाख रुपये लेंगे। इस पर SHO को संदेह हुआ। इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि खुद को जज बताने वाला व्यक्ति ही ठग है। थाने में वह अपनी टाटा नैनो कार से पहुंचा था। कार के रजिस्ट्रेशन से ही पुलिस को उसके घर का एड्रेस मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
शादी के एक दिन पहले दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
सेना का मेजर हुआ हनी ट्रैप का शिकार, और फिर जो हुआ...
पत्नी से हुआ विवाद, तो पति ने 2 साल के मासूम को छत से नीचे फेंका, फिर खुद भी कूदा