भारत में कोरोना की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन 2 लागू कर दिया है. वही, वॉरियर बने पुलिसकर्मियों की मदद के लिए एक बुजर्ग सामने आया है. देश में इस वक्त सभी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इस बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सभी क्षेत्र से लोग सामने आए हैं. अब केरल में गिरिश नाम के शख्स ने पुलिसकर्मियों को पानी और खाना प्रदान करने की मुहिम चलाई है. वहीं रायपुर में जवानों की सहायता के लिए डोमिनोज पिज्जा सामने आया है.
बिना अनुमति के शादी का आयोजन कराना इस टीवी एंकर को पड़ा भारी
अपने बयान में केरल में अलावुझा के कलावूर में नारियल के पेड़ पर चढ़ने वाले गिरेश ने कहा कि, "मेरी छोटी कमाई से, मैं पुलिस के लिए एक हिस्सा खर्च कर रहा हूं, जो हमारी सेवा कर रहे हैं. मैं ज्यादा कमाता नहीं हूं, इसलिए मैं उन्हें केला या सोडा की एक बोतल देता हूं.
30 अप्रैल तक अपने चरम पर होगा कोरोना, ऐसे होंगे देश के हालात
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस दौरान केरल में कलावूर के सब इंस्पेक्टर टॉल्सन जोसेफ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 'मैं इस व्यक्ति को प्रतिदिन अपने दोपहिया वाहन से यात्रा करते हुए देखता हूं और ड्यूटी पर पुलिस के साथ सुखद यात्रा करता हूं. जब मैंने उसके बारे में पूछताछ तो पुलिस कर्मियों ने मुझे बताया कि वह आदमी उन्हें रोज़ पानी और नाश्ता दे रहा है.
देश में काल बना कोरोना, एक ही दिन में महामारी से हुई रिकॉर्ड मौतें
1.5 लाख मीट्रिक खाद्यान्न बांटकर सीएम योगी ने बनाया नया रिकार्ड, जानें क्यों नही है कोई संदेह
कैंटीन में पसरा रहेगा सन्नाटा, लेकिन सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी रहेंगे मौजूद