दुनिया में आजकल केवल बुरी घटनाए ही होती है अच्छा कुछ नहीं होता !! अगर आप भी ऐसा ही सोचते है तो ये आपके व्यू पर निर्भर करता है क्यूंकि आप जैसा देखना चाहेंगे आपको वैसा ही नजर आएगा। जी दरअसल हमारे कहने का मतलब ये है कि आज के समय में इंसान केवल बुरा ही देखना चाहता है। हर दिन अखबार आता है और उसमे रेप, चोरी, डकैती, लूट, गैंग रेप, बलात्कार, की खबरे आती है और लोग इसे इंट्रेस्ट के साथ पढ़ते भी है और जिस दिन ये खबर नहीं आती लोग सवाल करते है कि आज ऐसी कोई खबर क्यों नहीं आई, पेपर वालो को कुछ मिला नहीं, पेपर ही बेकार है, कल से दूसरा पेपर लेंगे।
अब आप ही बताइए जब आप बुराई देखना चाहते है तो मीडिया वाले भी बुराई ही दिखाएँगे ना क्योंकि सवाल पापी पेट का है। ऐसे में इस साल की बात की जाए तो लोग इस साल के अंत में भी बुराई ही पढ़ना चाहते है कि इस साल कितने रेप हुए, कितने बलात्कार हुए, कितनी चोरिया हुई और क्या-क्या हुआ। लोग ये नहीं पढ़ना चाहते है कि क्या अच्छा हुआ, लेकिन अभी हाल ही में ट्विटर यूज़र Jacob Atkins ने सकारात्मक ख़बरों की एक लिस्ट तैयार की है जो आज हम आपके लिए लेकर आए है आइए दिखाते है।