नई दिल्ली. देश में बढ़ती महगाई और कम होती आमदानी ने लोगों को बाजार में पैसा लगाने के लिए मजबूर कर दिया है. इसके साथ ही कई लोग शौक से या ज्यादा ब्याज पाने के लिए भी बाजार में पैसा लगाते है. लेकिन इस मामले में लोगों को अपने पैसे डूबने का भी खतरा होता है और बाजार की उलझनों को समझने में भी कई लोगों के पसीने निकल जाते है. लेकिन आप चिंता न करे क्योंकि हम आपको बताते है पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसे स्कीम जिससे आप बिना किसी उलझान के अच्छा बयाज कमा सकते है.
फिर बंद हो सकते है 2000 के नोट, बैंको ने हटाना शुरू किये इनके कैसेट
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में पैसा लगाने पर आपको हर साल तक़रीबन 8 फीसदी मिल जाता है. इस पर EEE भी लागू होता है जिसका मतलब आपको अर्जित ब्याज और निवेश की जाने वाली राशि और 15 साल बाद मैच्योरिटी पर मिलने वाले भी पूरी तरह से टैक्स-फ्री होते हैं.
सराफा बाजार: लगातार चौथे दिन गिरे सोने के दाम, यह है आज का भाव
सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आपकी बेटी है तरो आज उसके नाम से भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में खता खुलवा सकते है. इस योजना में भी ब्याज दर 8.1 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दी गई है. इसके साथ ही पब्लिक प्रोविडेंट फंड की तरह ही इस योजना में भी EEE लागू होता है. इसके साथ ही इस योजना में आप 250 रुपये जितनी कम राशि से भी खाता खुलवा सकते हैं.
ख़बरें और भी
शुरू हुए ड्रोन उड़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन, जाने क्या है नियम
अब बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल, यह है वजह
7th Pay Commission : आंदोलनकारियों के आगे झुकी सरकार, बातचीत के लिए किया आमंत्रित
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
सराफा बाजार: लगातार चौथे दिन गिरे सोने के दाम, यह है आज का भाव
सराफा बाजार: लगातार चौथे दिन गिरे सोने के दाम, यह है आज का भाव