लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दिग्गज नेता हाजी याकूब कुरैशी पर योगी सरकार का शिकंजा और कसता जा रहा है। अब यूपी पुलिस, हाजी याकूब और बेटों को भगौड़ा घोषित करते हुए मेरठ में जगह-जगह उनके पोस्टर चिपकाने की तैयारी में लग गई है। इसके साथ ही हाजी याकूब और उनके दोनों बेटों सहित 7 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की फाइल तैयार हो चुकी है। इस फाइल को SSP के पास भेजा गया है, शीघ्र ही कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।
बता दें कि हाजी याकूब कुरैशी के बेटे इमरान की खरखौदा के अलीपुर में मीट फैक्ट्री मौजूद है। इस मीट फैक्ट्री पर पुलिस टीम ने 31 मार्च की रात छापा मारा और यहां से अवैध मीट पैकिंग पकड़ी गई। मामले में हाजी याकूब और दोनों बेटों, पत्नी सहित 17 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया। 10 लोगों की मौके पर गिरफ्तारी कर ली गई थी। हाजी याकूब और फिरोज, इमरान अभी तक फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। खरखौदा पुलिस ने हाजी याकूब, फिरोज, इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी सहित 7 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की फाइल तैयार कर SSP को भेज दी है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो फाइल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा दी गई है। डीएम की अनुमति के बाद गैंगस्टर एक्ट लगा दिया जाएगा।
आने वाली है सर्दी, प्रदूषण की मार से कैसे निपटेगी 'दिल्ली' ?
मूसलाधार बारिश से बेहद बेंगलुरु, करंट की चपेट में आने से स्कूटी सवार लड़की की मौत
दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर 35 ठिकानों पर ED के छापे, मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं