अक्सर चेहरे पर व्हाइट हैड की समस्या हो जाती है. जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती कही खो सी जाती है. बहुत बार तो यह वाइट हेड्स मेकअप से भी नहीं छिप पाते है. आज हम आपको कुछ आसान तरीको के बारे में बता रहे है आपकी इस परेशानी को दूर कर सकते है.
1-लेमन जूस को अपने चेहरे पर मौजूद व्हाइट हैड पर लगाएं. फिर दस मिनट बाद साफ़ पानी से धो ले. इसे सप्ताह में तीन बार लगाने से ये समस्या खत्म हो जाएगी.
2-शहद भी व्हाइट हैडस को दूर करने का कारगर उपाय है. अपने वाइट हेड्स पर शहद को लगाकरर 20 मिनट के लिए छोड़ दे फिर पानी के साथ धो लें. ऐसा करने से चेहरे की गंदगी भी साफ हो जाती है.
3-वाइट हैड्स को हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल करे. आलू के रस को बीस मिनट के लिए अपने व्हाइट हैड पर लगाएं और सूखने दें. इसके बाद इसे धो लें.
4-टमाटर के पेस्ट को रात में सोने से पहले अपने चेहरे के व्हाइट हैड पर लगा ले. सुबह इसे ठन्डे पानी के साथ धो लें. इसका इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार करना चाहिए.
इन तरीको से बनाये अपने अपने चेहरे को स्वस्थ और खिला खिला