नई दिल्ली : इस वर्ष देश में आलू का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 3.2 फीसदी ज्यादा होने का अनुमान है, जबकि मसालों के उत्पादन में छह फीसदी से ज्यादा इजाफा हो सकता है। केंद्रीय कृषि, सहयोग और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से वर्ष 2018-19 के लिए शुक्रवार को जारी विभिन्न बागवानी फसलों के रकबे व उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में इस साल आलू उत्पादन तकरीबन 529.6 लाख टन हो सकता है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 3.2 फीसदी अधिक है।
घरेलू मांग सामान्य रहने से खाद्य तेलों में नजर आया टिकाव
ऐसा है इस वर्ष अनुमान
जानकरी के मुताबिक मसालों का उत्पादन तकरीबन 86.1 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 6.01 फीसदी ज्यादा है।कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल बागवानी उत्पादन 31.48 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो वर्ष 2017-18 की तुलना में 1.01 फीसदी अधिक है। फलों का उत्पादन लगभग 973.8 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 973.6 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
गुरुवार को बढ़त के साथ हुई रुपये की शुरुआत
इसी के साथ सब्जियों का उत्पादन तकरीबन 18.73 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 1.61 फीसदी ज्यादा है। प्याज का उत्पादन लगभग 232.8 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल प्याज का उत्पादन 232.6 लाख टन हुआ था। आलू उत्पादन तकरीबन 529.6 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 3.2 फीसदी ज्यादा है।
एनबीएफसी के लिये कर्ज प्रतिभूतिकरण की राहत अवधि तिथि में हुई बढ़ोतरी
नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आज कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम
बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने तोड़ दिए इस सप्ताह के रिकॉर्ड