अगर स्मार्टफोन में बैटरी न हो वह कोई काम का नही होता है. ये तो आप भी जानते है. वही जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो आप काफी परेशानी हो जाते है. क्योंकि कॉलिंग और मैसेजेज से लेकर कई काम स्मार्टफोन से किए जाते हैं. खासतौर से ऑफिस वाले लोग तो कई काम जैसे ई-मेल, माइक्रोसॉफ्ट डॉक्यूमेंट्स स्मार्टफोन पर ही करना पसंद करते हैं. ऐसे में फोन की बैटरी खत्म होना काफी मुश्किल भरा साबित हो सकता है. इस परेशानी से निपटने के लिए आपके पास पावरबैंक होना बेहद जरूरी है. खासतौर से तब जब आप कहीं घूमने जा रहे हों या फिर किसी जरूरी काम के बीच में फोन की बैटरी खत्म होने वाली हो. इस पोस्ट में हम आपको कुछ पावरबैंक्स के विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत बहुत कम है.
Nokia स्मार्टफ़ोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आगामी स्मार्टफोन में मिलेगा Android 10 Go Edition
Syska Power Port100 10000mAH Lithium-Ion Power Bank
इसकी MRP 1,599 रुपये है. इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 599 रुपये में खरीद जा सकता है. इसकी क्षमता 10000 एमएएच की है. यह LED टॉर्च और ट्रिपल USB चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी गई है.
यह दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी भारत के स्टार्ट-अप कंपनियों में करेगी निवेश
URBN 10000 mAh Li-Polymer Power Bank
यह 2.1 Amp फास्ट चार्ज और अल्ट्रा कॉम्पैक्ट स्लिम बॉडी के साथ आता है. वैसे तो इसकी कीमत 2,499 रुपये है. इसे 1,750 रुपये के डिस्काउंट के साथ 749 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी क्षमता 10000 एमएएच की है. इसमें हाई ग्रेड लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है. यह इजी टू कैरी है.
आज से Samsung Galaxy A70s सेल में होगा उपलब्ध, जानिए कैशबैक ऑफर
Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i
इसकी क्षमता 10000 एमएएच की है. यह 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है. इसकी MRP 1,199 रुपये है। इसे 300 रुपये के डिस्काउंट के साथ 899 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें ली-पॉलिमर बैटरी दी गई है. यह स्टाइलिश एल्यूमिनियम केसेस के साथ आता है.
इस सेल में कई कंपनीयों के स्मार्टफोन पर मिल रहा ऑफर, मिलेगा 5000 रु तक का डिस्काउंट
आज Redmi 8A स्मार्टफोन सेल में होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई ख़ास ऑफर
इन ईयरफोन को खरीदकर आपको आ जाएगा मजा, किफायती कीमत में है उपलब्ध