सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है चंद्रयान से जुड़ा एक मजेदार मॉर्फ्ड पोस्टर. इस पोस्टर को आप भी देख सकते हैं. इसमें आपको साउथ और बॉलीवुड एक्टर प्रभास नज़र आ रहे हैं. बता दें, असम पुलिस ने अपने ट्विटर पर चंद्रयान लॉन्चिंग को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म 'बाहुबली' के एक मॉर्फ्ड पोस्टर का इस्तेमाल किया है, जिसमें फर्क सिर्फ इतना है कि ऐक्टर प्रभास शिवलिंग की जगह अपने कंधे पर चंद्रमा को उठाए नजर आ रहे हैं. बेहद ही मज़ेदार है ये पोस्टर.
बता दें कि पिछले दिनों 22 जुलाई को इसरो ने चंद्रयान 2 लॉन्च किया है. चंद्रमा की सतह की जांच के लिए भारत ने सोमवार को 22 जुलाई को अपने अंतरिक्षयान चंद्रयान-2 को सफलतापूर्वक रवाना कर दिया. चंद्रयान-2 एक लंबी यात्रा के बाद सितम्बर महीने में चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरेगा. इस बात से पूरे भारतवासी खुश हैं. असम पुलिस ने इस पोस्टर के साथ फिल्म बाहुबली के एक नए टैग लाइन का भी इस्तेमाल किया गया है. इस पोस्टर पर लिखा गया है, 'चंद्रयान 2. चंद्रमा और उससे आगे.'
Congratulations @isro!
— Assam Police (@assampolice) July 22, 2019
With 'Bahubali' taking #Chandrayaan2 on a journey to the Moon, you have authored a new chapter in the history of Space Exploration.
Not just India, but Mankind & even Moonkind feel proud and elated today.
May the (F=mdv/dt) be with you! pic.twitter.com/VPrLLiyE8r
वहीं इस पोस्टर के साथ असम पुलिस ने लिखा, 'मुबारक हो इसरो. बाहुबली चंद्रयान 2 के साथ चांद के सफर पर गया है, आपने अंतरिक्ष की खोज के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि मैनकाइंड और यहां तक कि मूनकाइंड भी आज गर्व महसूस कर रहे हैं.'
इतना ही नहीं, उन्होंने न्यूटन के सेकंड लॉ का जिक्र करते हुए लिखा है, 'May the (F=mdv/dt) be with you' इसके अलावा बता दें, एक्टर प्रभास ने भी चंद्रयान लॉन्चिंग की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी और लिखा कि यह हर भारतीय और बाहुबली टीम के लिए भी यह गर्व से भरा मोमेंट है.
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म The Sky is Pink का पहला लुक आया सामने
जन्मदिन पर पत्नी संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हिमेश रेशमिया