नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच साल पूरा होने पर ट्वीट किया है। आप देख सकते हैं अपने ट्वीट में उन्होंने लाभार्थी किसानों को बधाई दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि इससे करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। जी दरअसल प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा है, ''देश के अन्नदाताओं को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फसल बीमा योजना के आज 5 साल पूरे हो गए हैं। इस स्कीम के तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इसके सभी लाभार्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई।''
पीएम फसल बीमा योजना ने कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित किया है?
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2021
दावों के निस्तारण में कैसे पूरी पारदर्शिता बरती गई है?
PM-FBY से संबंधित ऐसी सभी जानकारियां NaMo App के Your Voice सेक्शन में रखी गई हैं। जानें और शेयर करें। #FasalBima4SafalKisan pic।twitter।com/iBDGxOQ0dX
इस ट्वीट में उन्होंने हैशटैग FasalBima4SafalKisan का इस्तेमाल किया है। आप सभी को हम यह भी बता दें कि पीएम फसल बीमा योजना को आज से 5 साल पहले शुरू किया गया था और अब आज जब इसे 5 साल पूरे हो गए हैं तो PM मोदी ने इसके लिए बधाई दी है। यह एक ऐसी स्कीम रही जिसके तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। जिसके बारे में खुद PM मोदी ने अपने ट्वीट में बताया है।
देश के अन्नदाताओं को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फसल बीमा योजना के आज 5 साल पूरे हो गए हैं। इस स्कीम के तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इसके सभी लाभार्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई। #FasalBima4SafalKisan
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2021
कब शुरू हुई थी यह योजना- पीएम मोदी ने इस योजना को 13 जनवरी 2016 को शुरू किया था। इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से पूरे फसल चक्र को बीमा-सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाती है। आप देख सकते हैं प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में PM मोदी ने कहा है, 'पीएम फसल बीमा योजना ने कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित किया है? दावों के निस्तारण में कैसे पूरी पारदर्शिता बरती गई है? PM-FBY से संबंधित ऐसी सभी जानकारियां NaMo App के Your Voice सेक्शन में रखी गई हैं। जानें और शेयर करें। #FasalBima4SafalKisan।'
प्रदर्शन के बीच किसानों ने की जान्ह्वी कपूर से मिलने की कोशिश, वजह जान हो जाएंगे हैरान
मात्र इतने घंटों में 25 मिलियन बढ़े टेलीग्राम एप के यूजर्स
वरुण धवन जनवरी 2021 में ही करेंगे शादी, यहाँ होगी शानदार पार्टी