बॉलीवुड में मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा ने फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्में दी हैं. उनकी बॉन्डिंग सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से काफी अच्छी रही है और अमिताभ को सुपस्टार बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है. आज प्रकाश मेहरा की पुण्यतिथि है तो आइए जानते है कुछ ख़ास बातों के बारे में...
प्रकाश महरा की की फिल्म जंजीर ने अमिताभ को रातोंरात हीरो बना दिया था. वहीं फिल्म की सफलता के बाद से अमिताभ को एंग्री यंग मैन कहा जाने लगा था और उस समय अमिताभ इंडस्ट्री में नए ही थे और प्रकाश उन पर कोई दांव भी नहीं लगाना चाहते थे. जानकारी के मुताबिक़, अमिताभ बच्चन से पहले जंजीरचार सितारों को ऑफर हुए थी, लेकिन उन्होंने किसी न किसी कारण से फिल्म को करने से इंकार किया था. इसके बाद यह फिल्म अमिताभ बच्चन को मिली.
बता दें कि जंजीर में मुख्य रोल के लिए सबसे पहले धर्मेंद्र को ऑफर किया गया था. वहीं बाद में इसके लिए दिलीप कुमार से बातचीत हुई. जबकि इसके बाद देव आनंद को यह फिल्म मिली, लेकिन यह भी बात ना बन सकी. जबकि बाद में फिल्म राज कुमार के पास भी आई थी, लेकिन अंत में फिल्म अमिताभ के पास ही गई. बाद में अमिताभ को इस फिल्म में बॉलीवुड का नया सितारा बना दिया.
CBFC से आहत हुए अजय, कहा- फूलों का गुलदस्ता कैसे करेगा शराब की बोतल का काम ?
आज आएगा 'भारत' का एंथम सॉन्ग, फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार सलमान