पटना : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बुधवार को पटना पहुंचे और उन्होंने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब व गांधी मैदान में बने दरबार हाॅल में मत्था टेका। गौरतलब है कि अभी पटना में प्रकाशोत्सव का आयोजन चल रहा है।
बादल ने न केवल दरबार हाॅल में मत्था टेका वहीं प्रकाशोत्सव की तैयारियों पर उन्होंने खुशी भी जाहिर की। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुये कहा कि उन्हंें इस बात की खुशी है कि नीतीश कुमार ने प्रकाशोत्सव की तैयारियों में स्वयं ने रूचि ली है, इसके लिये बादल ने नीतीश को धन्यवाद भी दिया।
गौरतलब है कि इन दिनों पटना साहिब में प्रकाशोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओं का भी तांता लगा हुआ है। बिहार की नीतीश सरकार ने आयोजन को लेकर माकूल प्रबंध किये है।
नीतीश कुमार के दावे खोखले निकले, कर राजस्व में 16.23 फीसदी की आई कमी