राजनीति की हल्की फुलकी समझ रखने वाले देश के लगभग हर नागरिक की नजर आज नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ठिकाने पर टिकी हुई है. दरअसल आज देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शाम करीब 6.30 बजे आरएसएस के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह को संबोधित करने जा रहे है. हालांकि फिलहाल प्रणव दा संघ मुख्यालय पहुँच चुके है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने प्रणव मुखर्जी का स्वागत किया. इसके बाद करीब 5 बजे प्रणब मुखर्जी हेडगेवार के जन्म स्थान पहुंचे.
Nagpur: Former President Pranab Mukherjee arrives at Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) founder KB Hedgewar's birthplace, welcomed by RSS chief Mohan Bhagwat. pic.twitter.com/QY1QguMNDV
— ANI (@ANI) June 7, 2018
यहां संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के स्मृति स्थल पर पुष्प अर्जित किया. इसके बाद उन्होंने 5 मिनट तक मोहन भागवत, भैयाजी जोशी के साथ चाय पर चर्चा की. संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने पदाधिकारियों संग प्रणब मुखर्जी का परिचय कराया. बता दें कि प्रणव मुखर्जी शाम 6.15 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
#WATCH:Former President Pranab Mukherjee in conversation with Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat at RSS founder KB Hedgewar's birthplace in Nagpur. pic.twitter.com/PDXnP5H4lE
— ANI (@ANI) June 7, 2018
इसके 15 मिनट बाद प्रणव दा का सम्बोधन शुरू होगा. इस दौरान करीब 700 स्वयंसेवक वहां मौजूद रहेंगे. पूर्व राष्ट्रपति यहां करीब 20 मिनट तक अपना संबोधन देंगे. प्रणव दा के भाषण पर कांग्रेस की कड़ी नजर टिकी हुई है. प्रणव दा के इस कदम को कई मायनों में तौला जा रहा है.
भारत से लेकर यूरोपीय संघ तक चल रही है चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारियां
कभी इस गाँव का नाम 'छक्का' हुआ करता था और फिर..
महिला टीम को बांग्लादेश ने दी करारी हार