पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच इन दिनों तंज की लड़ाई देखने के लिए मिल रही है। वहीं पीके ने अब नीतीश कुमार के उस बयान का पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने पीके पर आरोप लगाया था कि वह कांग्रेस में जेडीयू का विलय कराना चाहते थे। जी दरअसल पीके ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि, 'उनपर उम्र का असर दिख रहा है। वह कहना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ देते हैं।' इसी के साथ प्रशांत किशोर ने आगे कहा, 'नीतीश कुमार कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा। नीतीश भ्रमित और राजनीतिक रूप से अलग-थलग होते जा रहे हैं। वह उन लोगों से घिरे हुए हैं, जिनपर वह भरोसा नहीं कर सकते।'
पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए अधिग्रहित की जाएगी 400 बसें
आपको बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के उत्तराधिकारी वाले दावे पर कहा कि यह झूठ है। उन्हें जो कुछ भी बोलना है, बोलें। हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसी के साथ नीतीश ने पीके पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, 'पीके ने एक दिन उनसे आकर कहा था कि अपनी पार्टी को कांग्रेस में मर्ज कर लीजिए।' वहीं इसपर नीतीश ने कहा कि 'वह भला कांग्रेस में क्यों मर्ज करेंगे। ये आज से करीब 4-5 साल पहले की बात है।'
'CMO साहब इन लोगों को मैनर्स सिखा दीजिये', डॉक्टर के कुर्सी न ऑफर करने पर भड़की SDM बोली
इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि नीतीश कुमार इन दिनों मिशन-2024 में जुटे हुए हैं। जी हाँ और इसके जरिए वह सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का काम कर रहे हैं। वह बीते दिनों कई नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं। वहीं उनकी कोशिश है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक साथ और एक मंच पर लाया जाए। दूसरी तरफ नीतीश कुमार बनाम प्रशांत किशोर भी इन दिनों सुर्खियों में है।
लोकार्पण समारोह में तैनात रहेंगे कई सफाई मित्र, गाइडलाइन पर हुई चर्चा
ये शाम मस्तानी कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कलाकारों ने दी प्रस्तुति