शिवजी को प्रसन्न करने के लिए सभी लोग कई प्रकार के उपाय करते हैं. पीपल की पूजा करने से शिवजी प्रसन्न होते है.यहां जानिए पीपल से जुड़े कुछ खास उपाय जो किये जा सकते हैं.
1-यदि कोई व्यक्ति पीपल के नीचे शिवलिंग को स्थापित करता है और रोज उस शिवलिंग की पूजा करता है तो उसकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है.
2-पीपल को गाय का दूध तिल और चन्दन मिला हुआ दूध अर्पित करे.
3-पीपल का पौधा लगाने वाले व्यक्ति के सभी गृह दोष अपने आप शांत हो जाते है, जैसे जैसे पीपल का पेड़ बड़ा होता है आपके घर में सुख और समृद्धि आती है.
4-शनि दोष को दूर करने के लिए शनिवार को पीपल में जल चढ़ा कर सात बार परिक्रमा करनी चाहिए.
5-पीपल में प्रतिदिन जल अर्पित करने से कुंडली के कई अशुभ माने जाने ग्रह योगों का प्रभाव समाप्त हो जाता है. शनि की साढ़ेसाती या ढय्या में पीपल की पूजा शनि के कोप से बचाती है. इस पेड़ की मात्र परिक्रमा से ही कालसर्प जैसे ग्रह योग के बुरे प्रभावों से छुटकारा मिल जाता है. इसके अतिरिक्त शास्त्रों के अनुसार इस वृक्ष में सभी देवी-देवताओं का वास भी माना गया है.
सफलता पाने के लिए करे शिव के अलग अलग नामो का जाप
मनोकामना पूरी करने के लिए सिन्दूर और तेल से करे हनुमान जी की पूजा