दुर्गा माँ की शक्ति प्रदान करने वाली होती हैं और उन्हें प्रसन्न कर हम शक्ति सम्पन्न और विजय दिलवाने वाली प्रत्येक कार्य में सिद्धि देने वाली यश, किर्ति, हर स्थान में मान-सम्मान प्रतिष्ठा दिलवाने वाली होती है.माना जाता है कि यदि माता को उनके प्रिय चढ़ावे चढ़ाएं जाएं तो वे अपने भक्तों के मन की हर मुराद पूरी कर देती हैं.
आइए जानते हैं ऐसे ही चढ़ावों के बारे में जिन्हें चढ़ाने से मां प्रसन्न हो जाती हैं.
1-माता को कुमकुम अर्पित करे और सुहागिन स्त्रियों को कुमकुम का दान करे. कुमकुम बिशेषकर सौभाग्यवती स्त्रियों के लिए उनकी सुहाग की रक्षा और उनके परिवार की समस्या जैसे की नौकरी न लगना, विद्या में सफल न होना,संतान सुख न मिल पाना, स्वास्थ्य उत्तम न रहना घर में कलेश रहना इत्यादि के लिए चढ़ाया जाता है.
2-मनोकामना पूरी करने के लिए माता को हलवे का प्रसाद चढ़ाये.
3-यश प्राप्त करने के लिए देवी के मंदिर में अखरोट चढ़ाये.
4-सुख और समृद्धि के लिए देवी को लौंग के जोड़े वाला पान चढ़ाये .
5-देवी को मोगरे का गजरे चढाने से भी मनोकामना पूरी होती है.
6-सौभाग्य बढ़ाने के लिए देवी को नथनी अर्पित करे.