क्या आप जानते है की यदि हनुमानजी को पान अर्पित करते हैं तो वह जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. हनुमानजी भगवान शिव के रुद्र रूप हैं. हर मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बली को बना हुआ बनारसी पान अर्पित करना चाहिए.
बनारसी पत्ते का बना हुआ पान चढ़ाने से भी हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है. जो भक्त रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करते हैं या इनके दोहे प्रतिदिन पढ़ते हैं तो उन्हें हनुमानजी का विशेष स्नेह प्राप्त होता है.
एक पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन काल में एक बार समस्त ॠषियों ने पृथ्वी पर विष्णु यज्ञ का आयोजन करने का संकल्प किया. यज्ञ के लिए सब कुछ पृथ्वी पर मौजूद था. लेकिन 'पान' पृथ्वी पर नहीं था. बिना पान के यज्ञ होने में देर होने लगी. उस समय पान सिर्फ नागलोक में ही मिलता था.
यज्ञ का आयोजन चौऋषि नाम के ऋषि करवा रहे थे तब उन्होंने अपने पुत्र को नागलोक पान लाने के लिए भेजा. तब ऋषिपुत्र नागलोक से पान को लाए और तभी से धरती पर पान की खेती होने लगी और यहां भी पान की पैदावर होने लगी.
प्रेत बाधा दूर करते है हनुमान जी
जानिए इस अनोखे मंदिर के बारे में