कामना के अनुसार करे शिव की अलग अलग फूलो से पूजा

कामना के अनुसार करे शिव की अलग अलग फूलो से पूजा
Share:

ऐसा माना जाता है की शिव पूजा में तरह-तरह के फूलों को चढ़ाने से अलग-अलग तरह की इच्छाएं पूरी हो जाती है.

आइये जानते है किस कामना के लिए शिव को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए-

1-वाहन सुख के लिए चमेली का फूल. दौलतमंद बनने के लिए कमल का फूल, शंखपुष्पी या बिल्वपत्र. विवाह में समस्या दूर करने के लिए बेला के फूल. इससे योग्य वर-वधू मिलते हैं.

2-पुत्र प्राप्ति के लिए धतुरे का लाल फूल वाला धतूरा शिव को चढ़ाएं. यह न मिलने पर सामान्य धतूरा ही चढ़ाएं. मानसिक तनाव दूर करने के लिए शिव को शेफालिका के फूल चढ़ाएं. जूही के फूल को अर्पित करने से अपार अन्न-धन की कमी नहीं होती.

3-अगस्त्य के फूल से शिव पूजा करने पर पद, सम्मान मिलता है. शिव पूजा में कनेर के फूलों के अर्पण से वस्त्र-आभूषण की इच्छा पूरी होती है. लंबी आयु के लिए दुर्वाओं से शिव पूजन करें. सुख-शांति और मोक्ष के लिए महादेव की तुलसी के पत्तों या सफेद कमल के फूलों से पूजा करें.

4-तिलों से शिवजी पूजा और हवन में एक लाख आहुतियां करने से हर पाप का अंत हो जाता है. उड़द चढ़ाने से ग्रहदोष और खासतौर पर शनि पीड़ा शांति होती है.

आटा दिलाएगा आर्थिक समस्याओ से मुक्ति

पूजा में अक्षत है पूर्णता का प्रतीक

गाय को हरी घास खिलाने से बदल सकती है किस्मत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -