हमारे धर्मशास्त्रों में बताया गया है की शनि, राहू और केतु ग्रह को शांत करने के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहिए. सभी क्रूर ग्रह हनुमान जी के आगे कभी टिक नही सकते.
1-हनुमान जी के सामने तिल को नीले कपड़े में बांधकर मंदिर में चढ़ाएं.
2-हनुमानजी को बूंदी के लड्डू में लौंग लगाकर चढ़ाये.
3-हनुमान जी की फोटो के आगे सरसों के तेल में नील मिलाकर दिया जलाएं.
4-नीले रंग के फूलो से हनुमान जी की पूजा करे.
5-पान के पत्ते पर कत्था लगाकर चढाने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते है.
6-शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे उत्तर की ओर मुख करके तेल का दीपक जलाये और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
7-हनुमान जी के मंदिर में लौकी चढाने का भी प्रावधान है.
8-हनुमान मंदिर में जाकर गरीब लोगो में कम्बलो का दान करे.
9-हनुमान जी की मूर्ति जनेऊ अर्पित करे.
10-हनुमान जी को सात केलो का प्रसाद चढ़ाये.
11-हनुमानजी को दूध और शहद का भोग लगाए.
12-काला जादू या भूत प्रेत से मुक्ति पाने के लिए रोज़ पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करें .