हमारे शास्त्रो गुरुवार का विशेष महत्व बताया गया है. गुरुवार को बृहस्पतिदेव की पूजा करने से विशुनजी प्रसन्न होते है और मनचाहा फल प्रदान करते है.और साथ ही ज्ञान, बुद्धि, सुख-सौभाग्य, वैभव व मनचाही कामयाबी भी प्रदान करते है. गुरुवार के दिन पीले रंग की वस्तुए करने से बृहस्पति ग्रह की पीड़ा एवं दोषों से मुक्ति मिलती है.
ऐसी मान्यता है की बृहस्पति ने भगवान शिव को प्रसन्न कर देवगुरु का पद पाया. इसलिए अगर गुरुवार के दिन शिवजी की पूजा की जाये तो वह विशेष फलदायी होती है.इस दिन शिव की पूजा विवाह, संतान, धन आदि को भी सिद्ध करने वाली मानी गई है. अगर आपके काम में आपका भाग्य बाधा बन रहा है तो बाधा दूर को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन सच्चे मन से शिवजी की पूजा करे.
इस दिन गुरु की पूजा करने के लिए पीले वस्त्र पहन कर गुरु बृहस्पति की फोटो के सामने दूध और केसर का भोग लगाना चाहिए.फिर पीले चंदन, पीले फूल या फूल माला, पीला वस्त्र, हल्दी से रंगी पीली जनेऊ, पीले फल, हल्दी, पीला अन्न से बृहस्पति देव की पूजा करनी चाहिए.