1- शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है .
2- प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदमय है. आनंद बाहर से नहीं आता.
3- हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो. घृणा से विनाश होता है.
4- सभी जीवित प्राणियों के प्रति सम्मान अहिंसा है.
5- अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है.
6- खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है.
7- आत्मा अकेले आती है अकेले चली जाती है , न कोई उसका साथ देता है न कोई उसका मित्र बनता है.
8- किसी जीवित प्राणी को मारे नहीं. उन पर शाशन करने का प्रयास नहीं करें.
9- जीतने पर गर्व ना करें. ना ही हारने पर दुःख.
10- केवल वह व्यक्ति जो भय को पार कर चुका है, समता को अनुभव कर सकता है।
मैरीकॉम पर रहेंगी सभी की निगाहें, आज से शुरू होगा बिग बाउट लीग
शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे ये 8 टीवी एक्टर