दूसरे बच्चे की प्लानिंग में इन बातों का जरूर रखें ध्यान

दूसरे बच्चे की प्लानिंग में इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Share:

माँ बनना अच्छा तो होता है लेकिन आसान नहीं  होता. कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई लोग अपने पहले बच्चे के बाद जब भी दूसरे बच्चे की प्लानिंग करते हैं तो अपने सेहत से जुड़ी बातों का ख्याल नहीं रखते है जिसके चलते यह उनके लिए तनाव का कारण बनता हैं. दूसरे बच्चे की प्लानिंग तभी करें जब पहला बच्चा थोड़ा बड़ा ही जाये या जब आप खुद को फिट करने लगे. 

बता इन, पहले और दूसरे बच्चे के बीच 3 साल का गैप होना बहुत जरूरी होता है जो माँ और बच्चे की सेहत से जुड़ा होता हैं. लेकिन इसके अलावा भी कई बातें है जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता हैं और आज हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.

* जरूरी चैकअप 
दूसरी बेबी प्लान करने से पहले जरूरी है कि जरूरी चैकअप करवा लें. इनमें थायराइड का चैकअप सबसे ज्यादा जरूरी है. इसके साथ ही हेल्दी प्रेगनेंसी के लिए हीमोग्लोबीन और विटामिन डी की जांच करवा लेना भी बहुत जरूरी है.

* बढ़ाएं आत्मनिर्भरता 
अब आपका ज्यादातर ध्यान दूसरे बच्चे पर होगा. ऐसे में पहला बच्चा परेशान न हो, इसके लिए पहले से ही उसे अपने छोटे-मोटे कामों के लिए आत्मनिर्भर बनाना शुरू करें. जरूरत की चीजों की पहचान और डिमांड करना सिखाना भी जरूरी है.

* करें काउंसलिंग
घर में आने वाले नए मेहमान के लिए पहले बच्चे को तैयार करना सबसे ज्यादा जरूरी है. आप उसका समय और केयर किसी दूसरे के साथ शेयर करने वाली हैं. और यह कोई उसका अपना बहुत खास है. कैसे वे एक दूसरे की खुशियों और रोमांच में साझीदार बनने वाले हैं, इसके लिए बड़े बच्चे को तैयार करें.

* घरेलू तैयारी 
दूसरे बेबी की डिलीवरी डेट से पहले ही घरेलू तैयारियां पूरी कर लें. पहला बच्चा अगर अभी दो ढाई साल का ही है तो यह भी तैयारी करें कि दो बच्चों की परवरिश के लिए आपका सपोर्ट सिस्टम क्या रहेगा. अगर बच्चा स्कूल जाने लगा है, तब भी दूसरे बच्चे के साथ आप उस पर ध्यान न दे पाएं तो उसके स्कूल की जिम्मेदारियों को पूरा करने में कौन मदद करेगा.

ताम्बे के साथ रखें गए ये खाने के पदार्थ बन सकते हैं आपके लिए ज़हर

गर्मी में पिएं ये 5 हर्बल और हेल्दी टी, मिलेगी ठंडक

हाई हील से होने वाले दर्द से पाएं निजात, फॉलो करें ये टिप्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -