सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है
Share:

सामान्य -विज्ञान के ऐसे प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता के लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.
स्कूटर के अविष्कारक-ब्राड शा
गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-न्युटन ने
x-किरणों की खोज की-रोन्ट्जन ने
रिवाल्वर के अविष्कारक-कोल्ट
रडार का अविष्कार किया-टेलर एवं यंग
टेलिफोन के अविष्कारक-ग्राहम बेल
पेन्सिलीन की खोज की-एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने

चेचक के टीके की खोज की-जेनर ने
जीव विज्ञान के जन्मदाता-अरस्तु
डाइनामाइट के अविष्कारक-अल्फ्रेड नोबल
टेलीविजन का अविष्कार किया-जे. एल. बेयर्ड    
दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-साइट्रिक अम्ल
प्याज व लहसुन में गंध होता है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-बेरी बेरी
रेबिज के टीके की खोज किसने की-लुई पाश्चर ने
हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-राबर्ट कोच(1982)
रक्त में पाया जाता है -लौह तत्व

एक्स किरणे हैं-विधुत चुम्बकीय किरणें
पानी में हवा का बुलबला होता है-अवतल लेंस
विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-न्यूनतम 
इन्द्रधनुष बनने का कारण-अपवर्तन
यूरिया को शरीर से अलग करते हैं-गुर्दे  
मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-सिल्वर नाइट्रेट
पृथ्वी अपने अछ पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर   

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें

बैंक ,एसएससी, रेलवे की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -