आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य विशेष जो आपकी सफलता के लिए सहायक होगा. वैसे भी आपने पिछली परीक्षाओं में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछे जाते है. तो आइए हम फिर एक बार सामान्य ज्ञान पर नजर डालें-
1.भारत में सङक मार्ग की कुल लम्बाई है ?
उत्तर - 18,43,420 किमी
2.भारत की सबसे ऊँची चोटी है ?
उत्तर - K-2 या गॉडविन ऑस्टिन
3.भारत का प्राचीन पर्वत है ?
उत्तर - अरावली
4.माउण्ट एवरेस्ट को नेपाल में कहा जाता है ?
उत्तर - सागरमाथा
5.माउण्ट एवरेस्ट को चीन में कहा जाता है ?
उत्तर - क्योमोलांग
6.भारत की आकृत्ति है ?
उत्तर - चतुष्कोणीय
7.भारत में सबसे पहले सूर्योदय होता है ?
उत्तर -अरूणाचल प्रदेश में
8.भारत के पूर्वी घाट को कहा जाता है ?
उत्तर - कोरोमंडल तट
9.भारत के पश्चिमी घाट को कहा जाता है ?
उत्तर - मालाबार तट
10.भारत में कुल नगरों की संख्या है ?
उत्तर - 516
11.मुम्बई को नासिक से जोङने वाला दर्रा है ?
उत्तर - थालघाट
12.भारत का एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ?
उत्तर - (बैरन अंडमान में)
13.भारत की जलवायु है ?
उत्तर - उष्णकटिबंधीय
14.नयु जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है ?
उत्तर - खादर
15.पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है ?
उत्तर - बांगर
बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर सम्बन्धी पूछे जाते है ऐसे प्रश्न
रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयार और पाएं सफलता