आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान

आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-

भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है→पश्चिम बंगाल

ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है→तिब्बत में कैलास पर्वत पूर्वी ढाल से

भारत में कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं का स्पर्श करता है→उत्तर प्रदेश

भारत निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है→लोहा

अंकलेश्वर क्षेत्र किसके लिए जाना जाता है→खनिज तेल

अपने उद्गम स्थल में गंगा किस नाम से जानी जाती है→अलकनन्दा नदी

‘पीर पांचाल श्रेणी’ कहाँ पर स्थित है→जम्मू और कश्मीर

‘दफला’ तथा ‘सिंहपो’ जनजातियाँ किस प्रदेश में पाई जाती हैं→अरुणाचल प्रदेश

‘राजघाट बाँध’ किस नदी पर स्थित है→बेतवा नदी

निम्नलिखित में से किसे ‘वेनिशिंग ओशन’ (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है→आर्कटिक महासागर

'बैरन द्वीप’ कहाँ पर स्थित है→अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में

गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है→पद्मा नदी

अफ़ग़ानिस्तान का अधिकतम भाग किस प्रकार का है→पर्वतीय

‘एलीफेन्टा दर्रा’ किस देश में स्थित है→श्रीलंका

भारत में सबसे लम्बा रेलवे जोन कौन-सा है→उत्तरी रेलवे

सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नो की करें तैयारी

राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

सामान्य ज्ञान विशेष -सरकारी नौकरी की करें तैयारी

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न  

रेलवे और एसएससी परीक्षाओं में आते सामान्य -विज्ञान के ऐसे प्रश्न

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -