सरकारी नौकरी जल्द ही पाना चाहते है तो, अवश्य पढ़ें

सरकारी नौकरी जल्द ही पाना चाहते है तो, अवश्य पढ़ें
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले समस्त उम्मीदवारों के लिए सामान्य ज्ञान से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें जो अक्सर पूँछी जाती है.वैसे भी अपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुडी बहुत सी बातें पूँछ ली जाती है. तो आइए अब हम भी कुछ ऐसी बातों को जानते है-

बिजली के हीटर मे किस धातू का तार होता है – नाइक्रोम का तार
बिजली के बल्ब मे कौन सी गैस भरी होती है – आर्गन
किन किन धातुओ को मिलाकर चुम्बक बनता है – अल्यूमिनियम व निकल
कौन सा पदार्थ जो केवल हमारे देश मे पाया जाता है – अभ्रक
आग मे कौन सा पदर्थ नही जलता है – एसबेस्ट्स
बर्फ पानी मे क्यो तैरता है – इसका सापेछिक गुरुत्व पानी के गुरुत्व से कम है
मनुष्य के ऑसू मे क्या पाया जाता है – सोडीयम क्लोराइड
मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है – 206
सबसे जहरीला पदार्थ कौन से होता है – रेडियम
किन किन धातुओ को मिलाकर पीतक बनाते है – तांबा व जस्ता
सबसे कठोर अधातु कौन सी होती है – हीरा
घडी के अन्दर रात मे चमकने वाला पदार्थ क्या है – रेडियम
वह सीमाए जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं क्या कहलाती है – चंद्रशेखर सीमा

सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्रह कौन.सा है – सिरस
ब्लैक हॉल सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया – एसण्चन्द्रशेखर द्वारा
किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है – प्रकीर्णन के कारण
एंड्रोमेडाष् हमारी आकाशगंगा से कितनी दूर है – 2.2 मिलियन प्रकाश वर्ष
अंतरिक्ष यान मैगलेन किस ग्रह पर भेजा गया है – मंगल
सौरमंडल का कौन.सा ग्रह सूर्य से निकटतम है – बुध
सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह छोटे खगोलीय पिंड हैंए वे किन दो ग्रहोंके मध्य पाए जाते हैं – मंगल और वृहस्पति के मध्य
पृथ्वी की जुड़वां बहनष् कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है –शुक्र

सबसे भारी ग्रह कौन.सा है- वृहस्पति
पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने वंश डिग्री झुकी है – 23 1.2°
कौन.सा ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूर है – नेप्च्यून
सूर्य अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमता है – पूरब से पश्चिम

सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो पढ़ें कुछ खास

रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -