2017 में आने कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सामान्य ज्ञान से जुड़े ये ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होंगे सहायक, वैसे आपने देखा ही होगा की कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न पूछे जाते है.
ट्रिपल एंटीजन' किन तीन रोगों से बचाता है ?
उत्तर - काली खासी, टिटनेस, डिप्थीरिया
किस तत्व के कमी के कारण मनुष्य एनीमिया से ग्रसित हो जाते हैं?
उत्तर - आयरन
एटिनील किस लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
उत्तर - रक्तचाप घटाने के लिए
पित्तरस का कार्य क्या है ?
उत्तर - वसा का एमल्सीकरण
'सिड्स' क्या है ?
उत्तर - घातक मृत्यु रोग
ध्वनि की तीव्रता निर्धारित होती है ?
उत्तर - आयाम से
अंधो के पढ़ने की लिपि होती है?
उत्तर - ब्रेल लिपि
प्राकृतिक वरण (Natural Selection) का सिद्धान्त किसने दिया ?
उत्तर - चार्ल्स डार्विन
रक्त परिवहन तन्त्र की व्याख्या किसने दी ?
उत्तर - हार्वे
फाउंटेन पेन का आविष्कारक कौन था ?
उत्तर - वॉटर मैन
एल्बो ज्वाइंट (Elbow Joint) किस प्रकार का ज्वाइंट है ?
उत्तर - हिंग ज्वाइंट (Hing Joint)
ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
उत्तर - M
मूत्र का पीला रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?
उत्तर - यूरोक्रोम के कारण
सोडियम कार्बोनेट का व्यापारिक नाम है .
उत्तर - धोने का सोडा
जेनेटिक कोड की खोज किसने की ?
उत्तर - हरगोविंद खुराना
पीने के पानी में क्लोरीन क्यों मिलाई जाती है ?
उत्तर - क्लोरीन युक्त पानी रोग की कीटाणुओं से मुक्त होता है .
घेंघा रोग किस कमी के कारण होती है ?
उत्तर - आयोडीन की कमी से
दूध के दांत किस आयु तक गिर जाते हैं ?
उत्तर - 16 वर्ष तक
प्रतियोगी परीक्षाएं आने ही वाली है-चलो करें तैयारी
यदि आपका सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान कमजोर हो तो अवश्य पढ़ें
समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट