जैसा की आप जानते ही होगें की अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां हो सकती है. और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-
साबरमती आश्रम की स्थापना गांधीजी ने कहाँ की थी?
— अहमदाबाद ( 1917 में )
गांधीजी अपना राजनीतिक गुरू किसको मानते थे?
— गोपाल कृष्ण गोखले
गांधीजी जी दक्षिण अफ्रीका से कब लौटे थे?
— 1915 में
गांधी जी का भारत में सर्वप्रथम आंदोलन कौन-सा था?
— चम्पारण आन्दोलन
गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?
— रवीद्रनाथ टैगोर
असहयोग आन्दोलन का प्रारम्भ ( 1920–21 ) किसने किया था?
— महात्मा गांधी ने
महात्मा गांधी कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे?
— 1924 में
किस आन्दोलन के समय गांधीजी ने कहा कि ‘मेरे जीवन का यह अंतिम संघर्ष होगा’ और आंदोलनकारियों को ‘करो या मरो का नारा’ दिया?
— भारत छोड़ो आन्दोलन
1915 ई० में गांधीजी को ब्रिट्रिश सरकार ने किस उपाधि से सम्मानित किया था?
— कैसर-ए-हिन्द
गांधीजी का ‘डांडी मार्च’ किस आन्दोलन से संबंधित था?
— नमक सत्याग्रह आन्दोलन
महात्मा गांधी को ‘अर्धनग्न फकीर’ किसने कहा था?
— चर्चिल ने
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान महात्मा गांधी को क्या कहा गया था?
— रिक्रूटिंग सार्जेन्ट
महात्मा गांधी को सर्वप्रथम किसने राष्ट्रपिता ( Father of the nation) कहकर सम्बोधित किया था?
— सुभाष चन्द्र बोस
महात्मा गांधी ने ‘सत्याग्रह’ के हथियार का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ किया था?
— दक्षिण अफ्रीका में
महात्मा गांधी ने भारत में ‘सत्याग्रह’ सबसे पहले कहाँ किया था?
— चम्पारण में
महात्मा गांधीजी के सत्याग्रह का प्रमुख अस्त्र क्या है?
— अहिंसा
भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कैद करके कहाँ रखा गया था?
— आगा खाँ पैलेस ( पुणे ) में
यंग इंडिया ( पत्र ) व हरिजन ( पत्र ) के सम्पादक कौन थे?
— महात्मा गांधी
सरकारी नौकरी की करें तैयारी और पाएं सफलता जल्द ही
रेलवे और एसएससी की परिक्षाओं में सफलता के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है
बैंक ,एसएससी, रेलवे की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें