भारत व बांग्लादेश के बीच विवाद किन द्वीपों पर है ? कच्चा तिवु द्वीप और न्यूमूर द्वीप
भारत का उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है ? 3214 किमी
भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है ? 5 ½ घंटे का
भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है ? 15200 किमी
भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में है ? जम्मू-कश्मीर में
भू-वैज्ञानिकों के अनुसार आज जहाँ हिमालय पर्वत है वहाँ पहले क्या था ? टिथिस नामक सागर
भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया ? जिम कार्बेट नेशनल पार्क नैनीताल (उत्तराखंड)
कौन-सा अभ्यारण्य जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध हैं ? पेरियार (केरल)
लाहौर-दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती है ? सदा-ए-सरहद
कोयला की सर्वोत्तम किस्म कौन-सी होती है ? एन्थ्रेसाइट
सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर कहाँ मिला ? मोहनजोदड़ो में
ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे ? डॉ. वर्गीज कूरियन
रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है ? अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
भारतीय इतिहास में बाजार मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसके द्वारा की गई ? अलाउद्दीन खिलजी
फुटबाल का ‘ब्लैक पर्ल’ (काला हीरा) किसे कहा जाता है ? पेले
किस खेल में ‘फ्री–थ्रो’ शब्द का प्रयोग किया जाता है? बास्केटबॉल
किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उदगम माना जाता है? मणिपुर
‘गैमिबट’ शब्द किस खेल से जुड़ा है ? शतरंज
क्रिकेट पिच पर पोपिंग क्रीज और स्टम्प के बीच की दूरी कितनी होती है ?-4 फुट
‘सिली प्वाइन्ट’ किस खेल से सम्बन्धित है ? क्रिकेट
किस देश की टीम ने फुटबॉल का विश्व कप पांच बार जीता है ? ब्राज़ील
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ है ? बैंगलुरु
भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कौनसा था ? अप्सरा
विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ पर स्थित है ? त्रिवेन्द्रम
वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? देहरादून
प्रश्न बैंक से जानकारी ले, आप भी पाएं सफलता
आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान