रेलवे की परीक्षाओं में आते है रेलवे से संबंधित कुछ प्रश्न, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो रेलवे की किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.
भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस ज़ोन की है ? - उत्तरी रेलवे की
भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? - बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? - कोलकाता
रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं? - जॉर्ज स्टीफेंसन
भारतीय रेल का ?व्हील एंड एक्सल? प्लांट कहाँ है? - बेंगलोर में
भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? - 1853
भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है? - कन्या कुमारी
भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? - 1950
भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है? - विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है? - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
भारत में सबसे तेज़ चलने वाली गाड़ी कौन सी है? -शताब्दी एक्सप्रेस
रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ? - 1905 में
भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? - 1950
ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है? - 1.676 मीटर
भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी? - 34 किमी
भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है? - पीर पंजाल (बेनिहल रेलवे टनल)
सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है? -गोरखपुर में
भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है? - मैत्री एक्सप्रेस
भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है? - मेघालय
स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था? - जॉन मथाई
भारतीय रेल का स्लोगन क्या है? - राष्ट्र की जीवन रेखा
भारतीय रेलवे का संग्रहालय (Museum) कहाँ है? - चाणक्यपुरी, नई दिल्ली
एसएससी ,पीएससी जैसे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए आवश्यक होंगे ये प्रश्न
9 अप्रैल -जया बच्चन को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान से जुडी कुछ ऐसी बातें