आप सभी ने देखा ही होगा की एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.
प्रश्न – उत्तराँचल का ‘बारदोली’ किस स्थान को कहा गया था ?
उत्तर – उत्तराँचल का ‘बारदोली’ सल्ट को कहा गया था.
प्रश्न – दामोदर किसकी सहायक नदी है ?
उत्तर – दामोदर गंगा नदी की सहायक नदी है.
प्रश्न – कुमाऊं परिषद् की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – कुमाऊं परिषद् की स्थापना 1916 में हुई थी.
प्रश्न – विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट की समय अन्तराल अवधि कितनी होती है ?
उत्तर – विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट की समय अन्तराल अवधि चार वर्ष होती है.
प्रश्न – उत्तराँचल में ‘डोलापालकी आन्दोलन’ के प्रवर्तक कौन थे ?
उत्तर – उत्तराँचल में ‘डोलापालकी आन्दोलन’ के प्रवर्तक जयानंद भारती थे.
प्रश्न – सरला बहन का मूल नाम क्या है ?
उत्तर – सरला बहन का मूल नाम कैथरीन हैलीमन है.
प्रश्न – कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी किसे माना जाता है ?
उत्तर – कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी कालू मेहरा को माना जाता है.
प्रश्न – ‘नैनो नॉलेज सिटी’ किस शहर को कहा जाता है?
उत्तर – ‘नैनो नॉलेज सिटी’ चण्डीगढ़ शहर को कहा जाता है.
प्रश्न – भारतीय अन्तरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र श्रीहरिकोटा कहाँ स्थित है?
उत्तर – भारतीय अन्तरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश में स्थित है.
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए करें प्रेक्टिस
आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न
पढ़े सामान्य ज्ञान विशेष और जल्द ही पाएं सफलता
जानिए- कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न