रेलवे,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

रेलवे,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
Share:

एसएससी और रेलवे परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

भारत में पहली पटसन मिल कहाँ स्थापित की गई — रिशरा (बंगाल में)
सर्वप्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई — बिहार
कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931 ई.)के अध्यक्ष कौन थे — सरदार वल्लभ भाई पटेल
भारत में अंग्रेजों को भूमि खरीदने व बसने की अनुमति कब मिली — 1833 ई.
‘द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी — रमेश चंद्र दत्त
1938 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर राष्ट्रीय योजना समिति बनाई गई, उसके अध्यक्ष कौन थे — जवाहर लाल नेहरू

किसके काल में सिंचाई आयोग का गठन हुआ — लॉर्ड कर्जन के काल में
कृषि विभाग की स्थापना कब की गई — 1872 में
किस स्थान पर 1866 ई. में भीष्ण आकाल पड़ा — उड़ीसा
कलकत्ता में मुस्लिम शिक्षा के विकास के लिए मदरसा कब स्थापित किया गया — 1772 में
पहले समाचार-पत्र ‘बंगाल गजट’ का प्रकाशन कब हुआ — 1780 में
‘गीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया — विलियम विलकिंस ने
बिजली संचलित तार सेवा पहली बार कहाँ आरंभ हुई — कलकत्ता एवं आगरा के मध्य
बनारस संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे — जोनाथन डंकन
प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने कौन-सा राज्य ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था — अवध

भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव कब पड़ी — 1835 ई.
भारत में डाक टिकट किसने आरंभ किए — लॉर्ड डलहौजी
अवध के स्वायत्त राज्य की संस्थापक कौन था — सादत खाँ ‘बुरहान-उन-मुल्क’
‘सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ किससे संबंधित है — वॉरेन हेस्टिंग्स
किस भारतीय कोरॉबर्ट क्लाइव ने बिहार की दीवान बनाया — राजा शिताबराय
महाराणा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे — खड़क सिंह

‘स्थायी बंदोबस्त’ का सिद्धांत किसने दिया — लॉर्ड कॉर्नवालिस
‘सहायक संधि’ प्रणाली के जनक कौन थे — लॉर्ड वेलेजली
महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र किसने पढ़कर सुनाया — लॉर्ड कैनिंग
रण्जीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे — सुकरचकिया
किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थापित की — मीर कासिम
बक्सर के युद्ध (1764 ई.) के समय दिल्ली का शासक कौन था — शाहआलम II
टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई — 1799 ई.
डिंडीगुल क्या है — तमिलनाडु के एक शहर का नाम

प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -2017

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ जानिए क्या कहता है 21 जून का इतिहास ?

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -