आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है.जो आने वाली परीक्षाओं में पूछे जा सकते है.
अम्ल व क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते है?
उत्तर:- लवण,
कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, क्योंकि लवण में होता है?
उत्तर:- हाइड्रोलाइसिस,
कौन-सी धातु गर्म सोडियम क्लोराइड से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है?
उत्तर:- जस्ता,
नमकीन जल लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं, इस प्रक्रिया को क्या कहते है?
उत्तर:- संक्षारण,
नाइट्रोजन मैग्नीशियम धातु के साथ प्रतिक्रिया कर किस यौगिक का निर्माण करता है?
उत्तर:- मैग्नीशियम नाइट्राइड का,
पोटैशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को प्रवाहित करने पर घोल का रंग कैसा हो जाता है?
उत्तर:- हरा,
प्राकृतिक रबड़ को मजबूत करने तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है?
उत्तर:- सल्फर,
वह कौन-सी गैस है, जो स्वंय जलती है लेकिन जलने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है?
उत्तर:- हाइड्रोजन सल्फाइड,
भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में किस कार्बनिक पदार्थ का उपयोग किया जाता है?
उत्तर:- ग्रेफाइट का,
जब कार्बन अपर्याप्त ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलता तो कौन-सी गैस बनती है?
उत्तर:- कार्बन मोनोक्साइड,
विरंजक के रूप में सूती कपड़ों, कागजों आदि के रंग उड़ाने में किसका प्रयोग किया जाता है?
उत्तर:- क्लोरीन का ,
हवाई अड्डों पर विमान चालकों को संकेत देने के लिए किस लैम्प का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर:- नियॉन लैम्प का,
ठंडे प्रदेशों में हिमांक कम करने के लिए किस कार्बनिक यौगिक का उपयोग कारों के रेडियेटरों में किया जाता है?
उत्तर:- इथिलीन ग्लाइकॉल,
आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्राय: पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है। उन लैम्पों में कौन-सा गैस रहता है?
उत्तर:- सोडियम,
जब एथिलीन की प्रतिक्रिया सल्फर मोनोक्लोराइड के साथ करायी जाती है, तो कौन-सी गैस प्राप्त होती है?
उत्तर:- मस्टर्ड गैस,
सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष और जल्द ही पाएं सफलता
जानिए आज का इतिहास मुख्य खबरों के साथ