आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के सफलता के लिए पढ़ें

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के सफलता के लिए पढ़ें
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी  सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक.वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर है ?
A ) सतलज
B ) कृष्णा
C ) नर्मदा
D ) कावेरी
उत्तर - कृष्णा

पुनरावर्तन सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था ?
A ) वीसमेन
B ) अर्नेस्ट हैकल
C ) मॉर्गन
D ) मूलर
उत्तर - अर्नेस्ट हैकल

किस राज्य विधान-सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या है ?
A ) उत्तर प्रदेश
B ) महाराष्ट्र
C ) पश्चिम बंगाल
D ) आंध्र प्रदेश
उत्तर - उत्तर प्रदेश

मोहिनीअट्टम नृत्य रूप का विकास निम्नलिखित में से मूलतः किस राज्य में हुआ ?
A ) कर्णाटक
B ) केरल
C ) ओडिशा
D ) तमिलनाडु
उत्तर - केरल

धूप की मौजूदगी में ऑटोमोबाइल रेचन अभिक्रिया से क्या बनता है ? 
A ) प्रकाश रासायनिक धूम
B ) प्रकाशगतिक अभिक्रिया
C ) प्रकाशरसायनिक कुहासा
D ) प्रकाश संश्लेषण
उत्तर - प्रकाश रासायनिक धूम

भारत में वह कौन सा राज्य है जहाँ आलू की प्रति हेक्टेयर पैदावार सर्वाधिक होती है ?
A ) पश्चिम बंगाल
B ) पंजाब
C ) तमिलनाडु
D ) राजस्थान
उत्तर - पंजाब

किस संधि से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ ?
A ) ताशकंद संधि
B ) वर्सेल्स संधि
C ) तिलसित संधि
D ) बर्लिन संधि
उत्तर - वर्सेल्स संधि

लक्षद्वीप द्वीपसमूह कहाँ स्थित है ? 
A ) इनमें से कोई नहीं
B ) बंगाल की खाड़ी
C ) अरब सागर
D ) हिन्द महासागर
उत्तर - अरब सागर

कहा जाता है कि ताजमहल मार्बल कैंसर से ग्रस्त है, यह मार्बल कैंसर क्या है ?
A ) अम्लीय वर्षा जो मार्बल का क्षय करती है।
B ) निकटस्थ उद्योगों से ताजमहल में धुआं भरना
C ) कज्जल कणों के कारण मार्बल का पीला होना
D ) ताजमहल के मार्बल में बड़ी संख्या में कवक लगना
उत्तर - ताजमहल के मार्बल में बड़ी संख्या में कवक लगना

निम्नलिखित में से किस चिर प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री ने आर्थिक विकास का व्यवस्थित सिद्धांत दिया ? 
A ) टी. आर. माल्थस
B ) डेविड रिकार्डो
C ) एडम स्मिथ
D ) जे. एस. मिल
उत्तर - डेविड रिकार्डो

प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे प्रश्न

ग्रुप सी और डी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अवश्य पढ़ें

competitive exam 2017 - परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

सरकारी विभागों में होने वाली भर्ती के लिए अवश्य पढ़ें

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -